WhatsApp Payments क्या है? कैसे करते है Pay | What is WhatsApp Pay in Hindi?

5/5 - (2 votes)

WhatsApp Payments क्या है? पेमेंट कैसे करें?

WhatsApp Payments एक नया ऑप्शन है जिसे व्हाट्सएप्प द्वारा हाल ही में पेश किया गया है । अगर आप जानना चाहते है की WhatsApp UPI या Whatsapp Payment क्या है और व्हाट्सएप्प से Payment कैसे करते है, तो इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहां मिलेगी ।

आजकल ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा काफी जगहों पर उपलब्ध रहती है और आप किसी दुकान, मॉल से सामान खरीदने या किसी चीज का पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन माध्यम के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते है । इसके अलावा अपने किसी दोस्त को या किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेजने ( Money Transfer ) के लिए कई सारी Apps का उपयोग बढ़ गया है ।

अब WhatsApp की ओर से भी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए ऐसी ही सुविधा दी जा रही है, जिसमे WhatsApp Payment के साथ कई सारी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है । WhatsApp द्वारा अपनी Mobile App में इस तरह की सुविधा देने के साथ इससे भुगतान या पैसे भेजने संबंधित कई सारे कार्य आसानी से हो सकते है ।

तो आइए जानते है कि WhatsApp Payment क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करते है ।

ये भी देखें Mere Phone ki Ram kitni Hai Hindi | मेरे फोन की रैम कितनी है?

WhatsApp Payments क्या है ?

यह WhatsApp एप में उपलब्ध एक नया फीचर है, जिसके जरिए उपयोगकर्ताओं को Send Money और Recieve Money की सुविधा मिलती है यानी आप WhatsApp Payments से किसी उपयोगकर्ता को पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है ।

आजकल कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल Apps उपलब्ध है, जो किसी प्रकार का Payment करने, Money Transfer करने के लिए काफी लोगों द्वारा उपयोग में लाई जाती है । इसी तरह अब WhatsApp Payments के साथ भी ऑनलाइन Payment करने या Money Transfer किया जा सकता है ।

बहुत से लोग Chat या Messages करने के लिए WhatsApp का उपयोग तो करते ही है और अब WhatsApp Payments के आने के बाद Chat के साथ ही पैसे भेजना भी आसान हो गया है । आप आसानी से Chat में ही भेजे गए पैसों यानी Money Transfer की स्थिति पता कर सकते है ।

WhatsApp Payments कैसे करें ? 

तो अब जानते है कि WhatsApp से Payment कैसे करते है । WhatsApp Payment करने के लिए या WhatsApp से किसी व्यक्ति के Bank Account में पैसे भेजने के लिए आपको कुछ आसान प्रक्रिया को अपनाना होता है, जिसके बाद आप आसानी से अपने WhatsApp Contact या किसी व्यक्ति को Money Transfer कर सकते है ।

1. सबसे पहले आपको WhatsApp में उस Contact पर जाना होता है, जिन्हें आप पैसे भेजना चाहते है यानी आपको उस संपर्क के Chat को खोलना होता है ।

2. यहाँ आपको नीचे रुपए का एक icon दिखता है, जिसपर आपको जाना होगा ।

3. यहाँ आपके सामने पैसे डालने ( Amount ) का विकल्प दिखेगा, जिसमे आप अपने अनुसार जितने रुपए की राशि भेजना चाहते है, वह यहाँ डाल सकते है ।

4. अब Send Payment बटन पर जाने के बाद Authorize Payment with PIN को Continue करना होगा और अपना UPI PIN डालना होगा ।

5. इसके बाद आपके पैसे सफलतापूर्वक उस Contact के बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है ।

WhatsApp Payments Activate करने के लिए या WhatsApp से Payment करने के लिए आपको इसमे अपना Bank Account Add करना होगा यानी व्हाट्सएप्प से अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है । आपको यह बैंक अकाउंट जोड़ने की प्रक्रिया केवल एक ही बार पूरी करनी पड़ती है और इसके बाद आप लोगों को WhatsApp से पैसे भेज सकते है या अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है ।

ये भी देखें Block number par call kaise kare | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

WhatsApp में बैंक अकाउंट कैसे Add करें ?

बैंक अकाउंट Add करने के लिए आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर और WhatsApp अकाउंट का मोबाइल नंबर एक होना चाहिए । इसके बाद आप कुछ आसान Steps में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते है ।

1. सबसे पहले आपको WhatsApp में ऊपर की ओर दिए Menu विकल्प (तीन बिंदु वाले विकल्प) पर जाना होगा ।

2. इसके बाद Payments ऑप्शन में जाना होगा ।

3. यहाँ आपको Add Payment Method पर जाना है और इसके बाद आपके सामने बैंक की लिस्ट खुलेंगी, जिसमे से अपना बैंक चुनना है और Add बटन पर जाना है ।

4. इसके बाद आपको Verify पर क्लिक करना होगा और आपके मोबाइल नंबर से एक SMS भेजा जाएगा ।

5. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट Add हो जाएगा । अगर आपकी UPI PIN पहले से Set है तो आप उसी UPI PIN का उपयोग कर पैसे भेज सकते है ।

अगर आपके बैंक अकाउंट की UPI PIN सेट नही की गई है, तो आपको नई UPI PIN Create करने के लिए आपको अपने Debit Card के आखिरी 6 अंको के साथ Expiration Date डालना होता है ।

क्या WhatsApp Payment Secure है ? 

WhatsApp Payment फीचर में होने वाला पैसों का लेनदेन सीधे बैंक अकाउंट के बीच मे होता है । जिस तरह अन्य UPI Apps भारत मे BHIM UPI पर संचालित होती है, उसी तरह WhatsApp की यह Payment सुविधा भी BHIM UPI पर संचालित है । इसके अलावा WhatsApp के भुगतान सुविधा की पूरी प्रक्रिया भारत के अंदर उपलब्ध Payment Partners के द्वारा पूरी होती है ।

यह Payment की सुविधा BHIM UPI पर संचालित है, जिसके चलते WhatsApp Payment Secure हो जाता है । जब भी आप इसमे Send Money विकल्प का उपयोग करते है यानी किसी व्यक्ति को पैसे भेजते है, तो आपको भुगतान पूरा करने के लिए अपनी UPI PIN का उपयोग करना पड़ता है । इसके अलावा WhatsApp द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर आपकी UPI PIN या Cards की जानकारी नही रखी जाती है ।

जैसा की आपको पता होगा की, ऑनलाइन पेमेंट्स भारत में कितना प्रचलन में है, हर कोई अब ऑनलाइन UPI के माध्यम से ऑनलाइन पैसे भेजने और लेने का काम कर रहा है। ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना बहौत ही आसान है, और साथ ही बहौत सारे लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

जैसा की अभी तक हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए PhonePe, PayTm, और Google Pay का इस्तेमाल किआ करते थे, लेकिन अब आप आपने Whatsapp से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जी हाँ आइये आपको आगे इसके बारे में पूरी जानकारी दें।

ये भी देखें Portable 3 in 1 Mini Personal Space Air Cooler: छोटे हैं ये Air Coolers लेकिन AC को टक्कर देती है…!

WhatsApp Payments क्या है?

WhatsApp Payments या WhatsApp Pay से UPI के माध्यम से ऑनलाइन Money transfer किआ जा सकता है। व्हाट्सप्प पेमेंट्स से अपने किसी भी कांटेक्ट को डायरेक्ट UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं।

व्हाट्सप्प पेमेंट्स से आप जिस किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसको आप व्हाट्सप्प में जहाँ से आप मैसेज करते हैं वहां पर एक ऑप्शन की मदद से आप अपने किसी भी कांटेक्ट को ऑनलाइन यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

WhatsApp Payments से पैसे कैसे Send करें?

आपने ये जान लिए की WhatsApp Payments क्या है, आइये अब आपको बताते है, की आप WhatsApp Payments से पैसे कैसे send कर सकते है।

Whatsapp Payments के लिए Account सेटअप कैसे करें?

1- सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें, इसके बाद आपको ऊपर दीगयी तीन डॉट्स वाले आइकॉन में क्लिक करना है।

2- इसके बाद आपको एक Payments वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें, फिर इसके बाद Add payment method में क्लिक करें, और फिर वहां से अपना बैंक सेलेक्ट करें।
3- अब जिस मोबाइल नंबर से आपका बैंक अकाउंट लिंक होगा, उसमे SMS की मदद से अपना अकाउंट verify करे।

4- जब आप सभी चीज़ें कर लेंगे उसके बाद, उसके बाद सेटअप कम्पलीट होने के बाद आपको UPI PIN सेटअप करना होगा। ताकि आप बाद में किसी को पैसे ट्रांसफर करते समय उसका यूज़ कर सकें। इन सबके बाद आपको आपके बैंक की सभी डिटेल्स दिखाई देंगी।

WhatsApp Payments से पैसे कैसे send और receive करे?

1- सबसे पहले आपको, जिस किसी को भी पैसे सेन्ड करने हैं, उसकी chat को ओपन करें, और फिर सबसे निचे कैमरा के बगल वाले आइकॉन में क्लिक करें, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
2- अब आपको वहां पर एक Payments वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे क्लिक करें। और फिर आपको कितने पैसे सेन्ड करने हैं, उतना अमाउंट डालें, जैसा की ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

3- अमाउंट डालने के बाद, आगे बढ़ें, और फिर पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन डालें। जैसे ही आप यूपीआई पिन डालेंगे, आपकी पेमेंट कम्पलीट होजायेगी।

तो इस तरह से अब आपको समझ में आगया होगा, की कैसे आप Whatsapp से पैसे सेन्ड कर सकते हैं। और साथ ही आप Whatsapp Pay के बारे में भी जान गए होंगे की Whatsapp Payments क्या है, और ये कैसे काम करता है।
हमने आज आपको व्हाट्सप्प पेमेंट्स के बारे में जानकारी दी, अगर आपको कोई चीज़ जोकी समझ में नहीं आयी हो, या आपको हमसे कुछ पूछना हो, तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

FAQ

Q. व्हाट्सएप पेमेंट ऑप्शन बाकि लोगों को कब मिलेगा?

अभी तक भारत मेंwhatsapp option सिर्फ 20 million लोगों को मिला है, और ये अभी beta version चल रहा है। बहत ही जल्द सभी whatsapp user, इसको use कर पाएंगे।

Q. क्या WhatsApp pay सुरक्षित है?

WhatsApp pay सुरक्षित है या नहीं ये हम दावा के साथ नहीं बता सकते। लेकिन आप तोfacebook के data leak के बारे में जानते ही होंगे! और व्हाट्सप्प भी एक facebook का ही product है। और उसमे आपका bank account जोड़ना मुझे नहीं लगता सुरक्षित होगा।

Q. What is WhatsApp Payments?

This is a new feature available in the WhatsApp app, through which users get the facility of Send Money and Recieve Money i.e. you can send or receive money to any user with WhatsApp Payments.

Q. Is WhatsApp Payment Secure?

The transaction of money in the WhatsApp Payment feature is done directly between the bank account. Just like other UPI apps operate on BHIM UPI in India, similarly, this payment facility of WhatsApp is also operated on BHIM UPI. Apart from this, the entire process of payment facility of WhatsApp is completed by Payment Partners available inside India.

Q. व्हाट्सएप पेमेंट कब आएगा?

1/15 को WhatsApp Pay भारत में लॉन्च हुआ, वॉट्सऐप ने 6 नवंबर को ट्विटर पर लिखा, ‘आज से देशभर के WhatsApp यूजर्स इस ऐप से पेमेंट कर पाएंगे।

Q. व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करते हैं?

1. WhatsApp को ओपन करें, उसके बाद Setting ऑप्शन में जाएं
2. जहां आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा। …
3. इसके बाद आपको बैंक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
4. बैंक को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।

Q. WhatsApp कब शुरू हुआ India me Love?

जनवरी 2009 में व्हाट्सएप्प भारत में शुरू हुआ।

Q. व्हाट्सएप ऐप कौन सी कंट्री का है?

इस एप को माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित वाट्सएप इंक॰ ने बनाया था, जिसे फरवरी 2014 में फेसबूक ने लगभग $1930 करोड़ डॉलर (लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये) में खरीद लिया। 2015 में ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय एप बन गया। फरवरी 2020 तक इससे 200 करोड़ लोग जुड़ चुके थे।

Q. व्हाट्सएप कौन-कौन सा है?

WhatsApp की स्‍थापना जान कौम और ब्रायन ऐक्टन ने की थी। जिन्होंने उससे पहले कुल 20 साल Yahoo में बिताए थे। WhatsApp 2014 में Facebook में शामिल हो गया, लेकिन अभी भी वह अलग ऐप के रूप में काम कर रहा है. वह अपना ध्‍यान दुनिया भर में तेज़ और भरोसेमंद मैसेजिंग सेवा बनाने पर केंद्रित कर रहा है।

Q. व्हाट्सएप का हिंदी नाम क्या है?

कहीं कोई कहता है कि इसका नाम है “ क्या चल रहा है एप्लीकेशन ” कहीं कोई कहेगा कि इसका नाम है तक्षण संदेश सेवा। ना सिर्फ यह बल्कि इसका कोई और भी नाम आपको मिले तो वे सारे गलत होंगे इसका एकलौता नाम है व्हाट्सएप।

Q. क्या व्हाट्सएप बंद हो जाएगा?

WhatsApp यूजर्स ध्यान दें: 15 मई तक नहीं किया यह काम तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट। यानि अब WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई 2021 से लागू की जाएगी। इसके लिए कंपनी ने अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन देना भी शुरू कर दिया गया है जिसे आपको स्वीकार करना होगा। लेकिन अगर आप इसे स्वीकार नहीं करते तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।

2 thoughts on “WhatsApp Payments क्या है? कैसे करते है Pay | What is WhatsApp Pay in Hindi?”

Leave a Comment