चश्मा हुआ स्मार्ट, एंटरटेनमेंट के लिए अब मोबाइल की जरूरत नहीं

Noise ने मंगलवार को भारत में अपना पहला स्मार्ट ग्लास लॉन्च किया.

यह स्मार्ट ग्लास टच कंट्रोल के साथ आता है और सिरी व गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है.

इस चश्मे में यूजर्स को हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट का ऑप्‍शन मिलता है.

स्मार्ट ग्लास में कॉलिंग के लिए 16.2mm स्पीकर ड्राइवर और MEMS (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) माइक्रोफोन भी है.

ये ग्‍लास अल्‍ट्रावॉयलेट ए (यूवीए) और अल्‍ट्रावॉयलेट बी (यूवीबी) प्रोटेक्‍शन के साथ आता है.

ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के जरिए एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के साथ इस चश्मे का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. साथ ही म्यूजिक का मजा भी लिया जा सकता है.

इस चश्मे के लाॉन्च होने के बाद अब एंटरटेनमेंट के लिए मोबाइल की खास जरूरत नहीं है. एक बार चार्ज करने पर यह 9 घंटे तक का प्लेटाइम देने का दावा किया गया है.

Noise i1 स्मार्ट ग्‍लास 5,999 रुपये के मूल्य टैग के साथ आता है और कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.